होलिका के दैहन के बाद ही होरियारे होली के रंग में मस्त हो गए। रात से ही एक-दूसरे के अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार को सुबह ग्रामीण अंचलों में जहां लोग होली की मस्ती में चूर रहे हैं वहीं शहर में बच्चों ने रंग-बिरंगी पिचकारियों से रंग बरसाकर होली मनाई। शनिवार को सुबह से ही शहर में होरियारों की टोली रंग में सराबोर होकर फिल्मी धुनों में थिरकने लगे। दोपहर तक शहर के विभिन्न चौराहों में होली की मस्ती में झूमते और थिरकते नजर आए।धूम धाम से मनाया गया रंगों का त्यौहार ।
पुरानी परम्पराओं के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सभी गावों में होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । क्षेत्र के ओरल अतर्रा बांदा कुरसंडा बबेरू पहाड़ी पचोखर देवल चौरा अगर हुंडा सायपुर पचोखर आदि सहित कस्बा पहाड़ी के मजरों में लोगो ने आपसी भाई चारे व सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में एक दूसरे से गले मिलकर अबीर गुलाल व रंग लगाकर उत्साह पूर्वक होली का त्यौहार मनाया । सुबह से टोली बनाकर हाथो मे पिचकारी व रंग गुलाल लेकरबच्चे हुड़दंग करते रहे । दोपहर के बाद होली के गीतों का कई जगहो पर फ़ाग गीत का कार्यक्रम किया गया जिसमे लोगो ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए भांग व ठंढई का लोगो ने जमकर स्वाद लिया।
महिलाओं ने घरों पर भाई दूज को लेकर भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर दीर्घायु की कामना की। देर शाम से एक-दूसरे के घरों में जाकर अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और गुछिया आदि का लुफ्त उठाया।
*रिपोर्ट-दिनेश सिंह कुशवाहा ब्यूरो चीफ बांदा-चित्रकूट उत्तर प्रदेश


Post A Comment:
0 comments so far,add yours