दर्शन राजपूत की खबर
इन्दरगढ़ के गाँव रामपुर की सहकारी समित के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए सुधीर यादव को अध्यक्ष पद की शपथ पूर्व सांसद रहे माननीय श्री छोटे सिंह यादव व आलू विपड़न प्रदेश संघ के अध्यक्ष दिगम्वर सिंह यादव के द्वारा दिलाई गए इस मौके पर श्री छोटे सिंह यादव ने कहा है कि हमारी कापरेटिव बैक गरीवो के लिए सहकारी समितियों के लिए सस्ते कर्ज देकर किसानो के लिए सुविधा मुहैया कराने के लिए हर समय तैयार इस पर दिगम्वर सिंह यादव ने कहा कि किसानो के लिए ही सहकारी समित वनाई गई है और उसका दुर्उयोग कतई वर्दास्द नही होगा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए सुधीर यादव उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह ने कहा कि हमपर जनता ने विश्वास किया हम उनके लिए समया पर कर्ज खाध वीज समय पर जमा लेन देन पर विशेष ध्यान रखूगा और लोगो के विस्वाश पर खरा उतरूगा इस मौके पर महान हस्तियो के रूप मेंअध्यक्षता रामऔतार वर्मा ने की और राकेश द्विवेदी जगदीश यादव आशीष यादव सुरेश चंद्र रामवावू रामऔतार यादव आदि रहे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours