दर्शन राजपूत की खबर

इन्दरगढ़ के गाँव के चँदुआहार मजरा वहोसी के पास निचली गंगनहर के किनारे सुबह जब लोग दिशा मैदान जारहे तभी झाँडियों मे अचानक निगाह पडने से लोग काँप उठे हुआ यो कि एक साथ लगभग आधा दर्जन अजगर साँप झाँडियों में दिखाई दिये जिससे ग्रामीण भयभीत होकर चिल्लाने लगे देखते ही देखते आस पास के ग्रामीण इक्ट्ठा हो गये जिसके वाद सूचना पर पहुँचे पच्छी विहार के लोगों द्वारा उन्हे पकड़ कर कव्जे मे किया गया इस मौके पर ग्रामीण लोग आशीष ठाकुर शिवा तोमर और कई ग्रामीण मौजूद रहे और आगे सूचना देकर ग्रामीणों को डरने से निजात दिलाई
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours