झाँसी

आज दिनांक 11/04/2018 को महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर स्वर्गीय जीतू मौर्य जी की स्मृति में देववाणी बाल शिक्षा
निकेतन विद्यालय ग्राम करकोस ( जिला झांसी) में सामान्यज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर अभिलाषा अहिरबार , द्वितीय स्थान पर अंशिका यादव, व तृतीय स्थान पर अतुल अहिरबार रहे ,  और
जीतू मौर्य एडुकेशनल ट्रस्ट के सुभ आरम्भ में पहुंचे मुख्य अतिथि बिहारीलाल कुशवाहा , प्रेमनारायण कुशवाहा , श्रीमती नीलम देवी गौतम ,विशाखा, रोहित सर , मेहरबान , महेंद्र ,अमर , करन सिंह( जीतू मौर्य) व समस्त स्कूल अध्यापक तथा अन्य सभी कुशवाहा साथी
कार्यक्रम के आयोजकता अमरनाथ कुसवहा ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours