दिनांक 11-04-2018 को शान्ति पेलेस इंद्रापुरी में महात्मा ज्योति बा फूले जयंती समारोह का आयोजन आॅल इंडिया सैनी सभा युवा इकाई लोनी के सौजन्य से किया गया।जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय मौर्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय मौर्य जी ने की।मंच संचालन ऑल इंडिया सैनी सभा के प्रदेश महासचिव श्री जय भगवान सैनी जी ने किया।मुख्य अतिथि विधायक श्री नंदकिशोर जी ने लोनी में प्रथम बार महात्मा ज्योति बा फूले जयंती समारोह के आयोजन के लिये युवा इकाई तथा अध्यक्ष श्री सचिन सैनी जी को बधाई देते हुए कहा कि महात्मा ज्योति बा फूले सर्व समाज के हित में कार्य करने वाले पहले भारतीय थे।पूर्व चैयरमेन श्री मनोज धामा जी ने महात्मा ज्योति बा एवं श्रीमती सावित्री बाई फूले को शिक्षा के क्षेत्र का महानायक बताते हुए भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई के जीवन चरित्र पर भी चर्चा की।श्री प्रमोद अट्टा जी विस्तारक समन्वयक भाजपा उ.प्र. ने सैनी समाज के इतिहास तथा महात्मा ज्योति बा फूले के जीवन चरित्र पर विस्तार से चर्चा की।श्री जयप्रकाश जी,राजीव सैनी जी,सतपाल प्रधान जी,सैनी कौमूदी चौधरी जी,ललित शर्मा जी आदि वक्ताओ ने भी अपने विचार रखें।कार्यक्रम में संजय सैनी जी,अनिल सैनी जी,गौरव सैनी,जतिन सैनी,शालू सैनी,गुड्डू सैनी,जसमीत,आरती जी,मीनू जी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours