ऋषिकेश में काम करने गए भिसौड़ी गांव निवासी इलेक्ट्रीशियन





 पड़ाव(चंदौली):✒️ खबर चन्दौली जनपद के पड़ाव से है जहाँ ऋषिकेश में काम करने गए भिसौड़ी गांव निवासी इलेक्ट्रीशियन मदन गोपाल पटेल की रविवार को मौत हो गई थी। मंगलवार की सुबह मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि मौत बीमारी से नहीं बल्कि करंट लगने से हुई है। परिजनों ने हंगामा मचाया तो पहुंची पुलिस समझाकर मामले को शांत कराया। परिजनों ने पुलिस को कानूनी कार्रवाई को तहरीर दी है। 26 मार्च को चांदीतारा निवासी ठेकेदार विजय पटेल के साथ गोपाल व आधा दर्जन लोगों के साथ ऋषिकेश गए हुए थे। सभी वहां इलेक्ट्रिक का काम कर रहे थे। रविवार को विजय पटेल ने गोपाल के घर फोन करके उनके बीमार होने की जानकारी दी थी। कुछ देर बाद उसके मौत की जानकारी दी। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी,बेटी पूजा पटेल, पुत्र सोनू,मोनू, मोहन रोकर बेहोश हो जा रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें फोन पर गोपाल की मौत तबीयत खराब होने की बात बताई गई थी। शव देखने से करंट लगने की बात प्रतीत हो रही है।


रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours