उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना  का निरीक्षण विशेष सचिव डॉ बलकार सिंह द्वारा किया गया , निरीक्षण मे जिले के  विभागीय अधिकारी भी रहे मौजूद




खनिज अधिकारी मिथिलेश कुमार पांडे ,मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट जय शंकर पांडे ,कर्वी सिटी सीओ,  राजापुर सीओ  ,थाना प्रभारी पहाडी, खण्ड विकास अधिकारी परियोजना निदेशक मिश्रीलाल आदि
वही पहाड़ी ब्लाकके सौरभ द्विवेदी ने बुंदेलखंड  कनेक्ट पत्रिका को किया   भेंट देकर कई समस्याओं से विशेष सचिव को काराया गया अवगत विशेष सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप  कार्य करें और जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करें वही पहाड़ी थाने मे रखी पुरानी गाडियां और खडे वाहनों, सीजीड बालू को कानूनी कार्यवाही करते हुये अबिलम्ब नीलाम कराये । 



*चित्रकूट जिले से दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours