ऐराहो ग्राम वासियों ने शौचालयों में सरकारी धन का गबन की जांच के लिये सौपा जिला विकास अधिकारी को शिकायती पत्र



-लाभार्थियों को अपने शौचालयों के बार में जानकारी तक नहीं है।



कन्नौज। हसेेरन विकास खण्ड के सौैैकड़ों लोेगों ने ग्राम प्रधान व अन्य कर्मचारियों द्वारा सरकारी धन के घोटाले में लिप्त दोेषियों के खिलाफ एफ0आई0आर दर्ज करने के सम्बन्ध मेें आज कलेक्ट्रेट में धरना  प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सम्बोेधित एक शिकायत पत्र जिलाविकासधिकारी को सौैपा।सौपेे गये शिकायत पत्र में बताया गया कि विकास खण्ड हसेरन की ग्राम पंचायत ऐराहों के लोगों द्वारा जन समस्या मेला के ताध्यम से ग्राम प्रधान द्वाराकी गयी शौचालयों के निर्माण कार्य में की गयी घोटालों की जाॅच के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र  शिकायत सं0-15160180024414  मुख्यमंत्री सन्दर्भ को दिया गया था। जिसकी जाॅच खण्ड विकास अधिकारी द्वारा करके आप को जाॅच आख्या प्रेषित की जा चुकी है। जिसमें ग्राम प्रधान ग्रामीणों से रूपये लेकर शौचानय दिये गये व अन्य सरकारी धन का गबन किया गया। जिसके आधार पर आप गंाम प्रधान व इसमें लिप्त अधिकारियों पर एफ0 आई0आर0 दर्ज कराने की कार्यवाही करें। और महोदय जब ग्रामीणों द्वारा विकास खण्ड हसेरन से अपनी ग्राम पंचायत शौचालयों की सूची प्राप्त की तब लोगों द्वारा देखा गया कि एक ही नाम के व्यक्ति से दो-दो शौचालय  के दर्जनों नाम सामने आये हैं और ऐसे भी नाम है जिनके नाम से ग्राम प्रधानों द्वारा बने शौचालय दर्शाकर फर्जी तरीके से दर्जनों लोगों के शौचालय  नाम से रूपये निकाल लिए गयेंह ै। जबकि स्वयं लाभार्थियों को अपने शौचालयों के बार में अनवाये जाने के सम्बन्ध में कोई जानकारी तक नहीं है। जिले स्तर के अधिािरियों द्वारा जाॅच कराकर ग्राम प्रधान व उसमें लिप्त  सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। इस मौके पर जन समस्या मेला के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह यादव,सन्तोष,सर्वेश,रामौतार,रामू,राजेश,महेश्वर,केशन,बृजेन्द्र ,रामपाल,हरीसिंह,सन्तोष आदि ेलोग मौैजूूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours