*उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से खबर* 



यूथ गैंग फार जस्टिस ने अधिशाषी अभियंता   कार्यालय  लोक निर्माण खंड -1 रोडवेज़ के पास अवर अभियंता हनुमान प्रसाद चतुर्वेदी के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया एवं नारेबाजी की

लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-1 के अवर अभियंता के खिलाफ आवाज तेज हो गई है। यूथ गैंग फार जस्टिस के अध्यक्ष एएस नोमानी की अध्यक्षता में दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता कार्यालय पहुंचे। अवर अभियंता पर कार्रवाई करने को लेकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया .  *बांदा चित्रकूट जिले से दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours