उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लाक संवाददाता रूप चंद पांडे की रिपोर्ट
बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष विशाल भाई की अगुवाई में आमरण अनशन का पहला दिन है शासन प्रशासन की अनदेखी से किसानों में भारी आक्रोश है किसानों ने कहा की हमारी मांगे नहीं मानी गई तो शासन-प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी किसानों ने मांग की ग्राम पंचायत पहाड़ी पथरा मानी वक्ता बुजुर्ग सहित बाबूपुर का मजरा जरिहा नोनार सहित कई गांवों को पानी की टंकी बनवाने की मांग की गई तथा वही ग्राम पंचायत बकटा बुजुर्ग पुलिया निर्माण की मांग की गई तथा नांदी तौरा संपर्क मार्ग निर्माण की भी मांग है तथा जिन ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है वहां पर विद्युतीकरण कराने की मांग की गई है तथा वहीं पर जिन ग्राम पंचायतों में तथा मजरो में जब तक टंकी और पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक टैंकरों के द्वारा पानी की सप्लाई करवाई जाए ताकि किसी तरह की जनमानस को दिक्कत ना हो तथा विशाल भाई ने कहा कि अगर किसानों की मांग को नहीं पूरा किया जाएगा तो पूरे जिले का किसान शासन प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ेगा तथा किसानों की धैर्य की परीक्षा ना ले वरना किसान सड़कों पर उतारने को मजबूर हो जाएगा तथा वहीं पर महाराजपुर के शिवभूषण भाई ने कहा कि हम लोग गड्ढों का पानी पीने के लिए मजबूर है और जानकारी के मुताबिक दो-चार गांव ऐसे हैं जैसे वक्ता बुजुर्ग महाराजपुर खरसेड़ा जरिहा सहित गांव के लोग गड्ढों का पानी पीने के लिए मजबूर है शासन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है योगी के बार बार आदेश करने के बावजूद शासन-प्रशासन को याद नहीं आ रहा
वहां पर मौजूद किसान मुन्नी देवी राम सिया राम नरेश द्विवेदी त्रिभुवन प्रसाद रामप्यारी रामकली देवी गुड़िया देवी माया देवी आदि सैकड़ों किसान आमरण अनशन में एकत्रित रहे लेकिन फिर भी शासन-प्रशासन कुछ करने के लिए तैयार नहीं है अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन कब तक नजरअंदाज करता है
ब्लॉक संवाददाता रूप चंद पांडे की विशेष खबर
बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष विशाल भाई की अगुवाई में आमरण अनशन का पहला दिन है शासन प्रशासन की अनदेखी से किसानों में भारी आक्रोश है किसानों ने कहा की हमारी मांगे नहीं मानी गई तो शासन-प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी किसानों ने मांग की ग्राम पंचायत पहाड़ी पथरा मानी वक्ता बुजुर्ग सहित बाबूपुर का मजरा जरिहा नोनार सहित कई गांवों को पानी की टंकी बनवाने की मांग की गई तथा वही ग्राम पंचायत बकटा बुजुर्ग पुलिया निर्माण की मांग की गई तथा नांदी तौरा संपर्क मार्ग निर्माण की भी मांग है तथा जिन ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है वहां पर विद्युतीकरण कराने की मांग की गई है तथा वहीं पर जिन ग्राम पंचायतों में तथा मजरो में जब तक टंकी और पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक टैंकरों के द्वारा पानी की सप्लाई करवाई जाए ताकि किसी तरह की जनमानस को दिक्कत ना हो तथा विशाल भाई ने कहा कि अगर किसानों की मांग को नहीं पूरा किया जाएगा तो पूरे जिले का किसान शासन प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ेगा तथा किसानों की धैर्य की परीक्षा ना ले वरना किसान सड़कों पर उतारने को मजबूर हो जाएगा तथा वहीं पर महाराजपुर के शिवभूषण भाई ने कहा कि हम लोग गड्ढों का पानी पीने के लिए मजबूर है और जानकारी के मुताबिक दो-चार गांव ऐसे हैं जैसे वक्ता बुजुर्ग महाराजपुर खरसेड़ा जरिहा सहित गांव के लोग गड्ढों का पानी पीने के लिए मजबूर है शासन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है योगी के बार बार आदेश करने के बावजूद शासन-प्रशासन को याद नहीं आ रहा
वहां पर मौजूद किसान मुन्नी देवी राम सिया राम नरेश द्विवेदी त्रिभुवन प्रसाद रामप्यारी रामकली देवी गुड़िया देवी माया देवी आदि सैकड़ों किसान आमरण अनशन में एकत्रित रहे लेकिन फिर भी शासन-प्रशासन कुछ करने के लिए तैयार नहीं है अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन कब तक नजरअंदाज करता है
ब्लॉक संवाददाता रूप चंद पांडे की विशेष खबर



Post A Comment:
0 comments so far,add yours