दिनाँक 21.04.2018 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मानिकपुर में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्य़क्षता में तथा एसडीएम मानिकपुर, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के उपस्थिति में जन-शिकायतें सुनी जा रही थी कि इसी बीच थाना मानिकपुर अन्तर्गत ग्राम सकरौंहा के रामदीन कुशवाहा की पुत्री कु0 कोमल अपनी शिकायत लेकर आयी कि उसके पिता उसे पढ़ने लिखने से मना कर रहे है जबकि कु0 कोमल द्वारा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये गये थे । उक्त बच्ची ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उसे 02 वर्षों से उसके पिता द्वारा कपडे नहीं दिलाये गये हैं ।इससे स्पष्ट है कि शासन की मन्शा के अनुसार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के आदेश के क्रम में कु0 कोमल के पिता द्वारा जानबूझकर अपनी बेटी को पढ़ाने से इंकार किया जा रहा है । अतः कु0 कोमल की समस्या तथा कु0 कोमल की पढ़ने की जिज्ञासा को देखते हुये मानवीय दृष्टिकोण से अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने आश्वासन दिया कि कु0 कोमल की आगे की पढ़ायी लिखायी में पुलिस विभाग हर संभव मदद करेगा ।
इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं कोमल से मिलने की इच्छा जाहिर की आज दिनांक 01.05.2018 को पुलिस अधीक्षक महोदय कोमल के घर ग्राम सकरौंहा जाकर कोमल से मुलाकात की एवं उसके प्रवेश/कापी-किताब/ड्रेस/पढ़ाई से सम्बन्धित सभी खर्चो का प्रबन्ध पुलिस द्वारा व्यवस्था की बात की गयी । तथा ग्राम सकरौंहा में चौपाल लगाकर चौपाल में आए हुए लोगों की समस्याएं सुनकर उनसे निम्न वार्ता की गयी -
*(1)* बेटे एवं बेटियां सभी समान हैं बेटियों की पढ़ाई पर भी अवश्य ध्यान दिया जाए ।
*(2)* बेटी को बोझ न समझे यही बेटी पढ़ लिखकर अपने मां-बाप व गाव का नाम रोशन करेगी । बेटियों की पढ़ाई के लिये सरकार भी कई योजनाओं के माध्यम से प्रयासरत हैं ।
*(3)* पढ़ाई करने की कोई उम्र नही होती जिसको जब अवसर मिले पढ़ाई शुरू कर सकता हैं ।
*(4)* कई उदाहरण देकर ग्राम समाज के लोगों को प्रोत्साहित किया गया ।
*(5)* पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि समाज जब तक पढ़ेगा नही एक सुचारू व्यवस्था नही बन सकती । पढ़- लिखकर बच्चे अच्छा आदमी/अधिकारी/सफल व्यक्ति बन सकता हैं ।
*(6)* पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम प्रधान को बताया गया कि गांव की कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत करायें ।
*(7)* गांव के लोगों से वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूछा गया कि गांव में कोई अराजकतत्व या अवैध कार्य या कोई भी गैर-कानूनी कार्य हो रहा हो तो उसे हमें अवगत कराये या हमारे/थानाध्यक्ष के सी0यू0जी0 नं0 पर अवगत करायें ।
*(8)* पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति बनाये जाने का निर्देश दिया ।
*(9)* पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि ग्राम समाज के लोग पुलिस थाने पर जाने में भय न रखें पुलिस आपकी सेवा के लिए हैं । पुलिस को अपना मित्र समझे ।
*(10)* चौपाल में आए हुए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा डायल 100/1090 वूमेन पावर हेल्प लाइन नं0 के बारे में जानकारी दी गयी ।
चौपाल में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री बलवंत चौधरी , क्षेत्राधिकारी मऊ, प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर, वरि0उ0नि0 थाना मानिकपुर, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक तथा ग्राम के पुरूष,महिलाये,बच्चे उपस्थित रहें ।
ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश



Post A Comment:
0 comments so far,add yours