कन्नौज इन्दरगढ़
दर्शन राजपूत की खबर
इन्दरगढ़ के गाँव गुँदारा के कोठेदार की शिकायत तहसील दिवस में की गई कि वीते दिनो पूराराय के कोठेदार उमाशंकर वेरिया के कोटे की जांच हुई थी जिसके वाद कोटा गुँदारा के कोठेदार सोवरन सिंह के यहाँ सलेक्ट किया गया जिसमे पिछले चार दिन पहले कोठेदार द्वारा लाये गए केरोशिन वितरण न करने की शिकायत की गई जिसपर आज दोपह्र गुँदारा गाँव पहुचे सप्लाई खाध राशन इंसपेक्टर अशोक कुमार ने मौके पर देखा तो दंग रह गए कोठेदार मौके पर नहीं मिला उसके भाई जो ऱाशन वितऱण करते हैं उनसे ऱाशन केरोशिन उठान करके वितरण न किये जाने पर पूछा गया कोई सन्तोषजनक जबाव नही दे पाये इसके वाद 11ड्रम केरोशिन 2400लीटरतेल के वारे में पूछा गया तो वहा सिर्फ दो ड्रम वो भी खाली वाकी खाली भी नहीं मिले वही कोठेदार के जवाव नही दे पाये इसके वाद कई लोगों के व्यान दर्ज किये गये तो कम ऱाशन यानी घटतौली की समस्या सामने आई और इसके वाद ग्रामीणो ने कोठेदार के खिलाफ हंगामा काटना सुरू किया सप्लाई खाध राशन इंसपेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि कोठेदार के भाई के द्वारा स्टाक रजिस्टर भी दिखाना उचित नही समझा और आना करता नजर आया वही टीम अधिकारी अशोक कुमार सप्लाई स्पटर ने वताया कि इस की जाँच उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी जो इसके वाद उसके आधार पर कोठेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
दर्शन राजपूत की खबर
इन्दरगढ़ के गाँव गुँदारा के कोठेदार की शिकायत तहसील दिवस में की गई कि वीते दिनो पूराराय के कोठेदार उमाशंकर वेरिया के कोटे की जांच हुई थी जिसके वाद कोटा गुँदारा के कोठेदार सोवरन सिंह के यहाँ सलेक्ट किया गया जिसमे पिछले चार दिन पहले कोठेदार द्वारा लाये गए केरोशिन वितरण न करने की शिकायत की गई जिसपर आज दोपह्र गुँदारा गाँव पहुचे सप्लाई खाध राशन इंसपेक्टर अशोक कुमार ने मौके पर देखा तो दंग रह गए कोठेदार मौके पर नहीं मिला उसके भाई जो ऱाशन वितऱण करते हैं उनसे ऱाशन केरोशिन उठान करके वितरण न किये जाने पर पूछा गया कोई सन्तोषजनक जबाव नही दे पाये इसके वाद 11ड्रम केरोशिन 2400लीटरतेल के वारे में पूछा गया तो वहा सिर्फ दो ड्रम वो भी खाली वाकी खाली भी नहीं मिले वही कोठेदार के जवाव नही दे पाये इसके वाद कई लोगों के व्यान दर्ज किये गये तो कम ऱाशन यानी घटतौली की समस्या सामने आई और इसके वाद ग्रामीणो ने कोठेदार के खिलाफ हंगामा काटना सुरू किया सप्लाई खाध राशन इंसपेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि कोठेदार के भाई के द्वारा स्टाक रजिस्टर भी दिखाना उचित नही समझा और आना करता नजर आया वही टीम अधिकारी अशोक कुमार सप्लाई स्पटर ने वताया कि इस की जाँच उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी जो इसके वाद उसके आधार पर कोठेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी



Post A Comment:
0 comments so far,add yours