कन्नौज इन्दरगढ़
दर्शन राजपूत की खबर
इन्दरगढ़ के गाँव तिलोक पुर के गाँव मे आवारा कुत्तों का आतंक चर्म सीमा पर हैं कोई भी राहगीर रोड से गुजरता है तो लगभग दर्जन भर कुत्ते उसपर टूट पड़ते हैं एसा ही आज कलशान निवासी अखिलेश कुमार व आदेश किसी काम से वाइक सवार होकर इन्दरगढ़ के लिए निकले जैसे ही वह तिर्लोक पुर गाँव से गुजर रहे थे कि कुत्तो ने हमला कर दिया वाइक गिर गई दोनो वुरी तरह घायल हो गए राहगीरो द्वारा सूचना इन्दरगढ़ डायल हन्ड्रेड पुलिस को दी गई तुरंत घटना स्थल पर पहुचे और तत्काल दोनो को डायल हन्ड्रेड इन्दरगढ़ मे तैनात पी आर वी ञान सिंह श्माम सिंह चालक रंजीत सिंह ने गाड़ी से ले जाकर समय पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहाँ दोनो की समय रहते जान वच गए लोगो ने डायल हन्ड्रेड पुलिस को वहुत वधाई दी और सराहा
दर्शन राजपूत की खबर
इन्दरगढ़ के गाँव तिलोक पुर के गाँव मे आवारा कुत्तों का आतंक चर्म सीमा पर हैं कोई भी राहगीर रोड से गुजरता है तो लगभग दर्जन भर कुत्ते उसपर टूट पड़ते हैं एसा ही आज कलशान निवासी अखिलेश कुमार व आदेश किसी काम से वाइक सवार होकर इन्दरगढ़ के लिए निकले जैसे ही वह तिर्लोक पुर गाँव से गुजर रहे थे कि कुत्तो ने हमला कर दिया वाइक गिर गई दोनो वुरी तरह घायल हो गए राहगीरो द्वारा सूचना इन्दरगढ़ डायल हन्ड्रेड पुलिस को दी गई तुरंत घटना स्थल पर पहुचे और तत्काल दोनो को डायल हन्ड्रेड इन्दरगढ़ मे तैनात पी आर वी ञान सिंह श्माम सिंह चालक रंजीत सिंह ने गाड़ी से ले जाकर समय पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहाँ दोनो की समय रहते जान वच गए लोगो ने डायल हन्ड्रेड पुलिस को वहुत वधाई दी और सराहा



Post A Comment:
0 comments so far,add yours