ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि मंडल के चारों जनपदों में जल संस्थान में तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारी पंप आपरेटर को 2350 और श्रमिक को 3600 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। पारिश्रमिक का भुगतान नकद ठेकेदारी प्रथा को आधार बनाकर किया जाता है। पूर्व में आपको अवगत कराने और विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मांग की है कि ठेकों के लिए तीन माह की सहमति को निरस्त कर ठेकों की ई टेंडरिंग कराई जाए। कर्मचारियों का वेतनमान श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दरों से कराया जाए। सेवा प्रदाता कर्मचारियों का भुगतान सीधे बैंक खाते में या चेक के माध्यम से दिया जाना चाहिए। भविष्य निधि व जीपीएफ का लाभ दिया जाना आवश्यक है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पंप आपरेटर मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश



Post A Comment:
0 comments so far,add yours