छिबरामऊ-सौरिख रोड पर स्कूल बस व मोटरसाइकिल में भिड़त , घटनास्थल पर ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत



     प्रात: छिबरामऊ से सौरिख की ओर जा रही आशा देवी पब्लिक बालिका विद्यालय की अनियंत्रित बस ने सौरिख की ओर से आ रही डिस्कवर बाइक जिस पर 3 लोग सवार थे की आमने सामने से टक्कर हुई जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीनों यात्रियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। बस ड्राइवर बस छोड़कर घटनास्थल से तुरंत फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दानमंडी जहानगंज के निवासी देवानंद पुत्र रामनिवास, मीणा पत्नी रामनिवास, रामश्री पत्नी राजेंन्द्र  समारोह में शामिल होकर सौलिया से वापस लौट रहे थे। लौटते वक्त सौरिख रोड पर ककरई तालाब के निकट अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर सीओ छिबरामऊ, थाना इंचार्ज छिबरामऊ अपनी टीम के साथ पहुंचे और घटना का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
       
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours