*
*

*Crime18 News, संवाददाता - संदीप कुमार*
*जनपद - फतेहपुर*

*ब्रेकिंग न्यूज*

जाफरगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव निवासी जलील के पुत्र इरफान उम्र 26 वर्ष की शादी उसके सगे मामा इस्माइल की साली शाहीन निवासी रतवा खेड़ा थाना जाफरगंज के साथ 2012 में  हुई थी शादी के 4 साल बाद से ही इरफान तथा उसकी पत्नी साहिल के बीच मनमुटाव चलने लगा था जिसका मुकदमा भी न्यायालय फतेहपुर चल रहा है जिसके चलते शाहीन अपने मायके में रह रही थी इसी बात को लेकर इरफान तथा उसके मामा इस्माइल के बीच रंजिस चली आ रही थी । इसी पुराने रंजिश के चलते शनिवार को इरफान और उसके मामा इस्माइल के बीच कहासुनी इस बात को लेकर होने लगी थी की 5 बीघा जमीन और ₹300000 दे दो तभी सुलहनामा मुकदमे में होगा इस बात को जब इरफान ने इनकार कर दिया   विवाद को सुनकर इरफान की मां राबिया उम्र 36 वर्ष घर के बाहर निकल आई विवाद बढ़ गया देखते ही देखते इस्माइल ने अपनी सगी बहन राबिया की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी मां को चाकू से मारते देख पुत्र इरफान बचाने आया तो मामा ने भांजे इरफान के भी चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाफरगंज में भर्ती कराया गया।
 जिसमे प्राथमिक उपचार डॉ. संतोष कुमार और वार्डबॉय विमल दीक्षित ने किया जिसके बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बहन की हत्या करने के बाद हत्यारा भाई मौके से फरार हो गया। मृतका के पति जमीलुद्दीन ने इस्माइल जहदा आयुब नसरूल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours