जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज नगर में स्थित आकाश एजुकेशन सेंटर में 90 प्रतिशत अंक लाने बाले दो छात्रों में से एक छात्र को किया गया सम्मानित जिससे परिजनों सहित कई शुभचिंतको में रोष व्याप्त है

आपको बता दे सपा सरकार के पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल के क्रन्तिकारी इंटर कालेज में हुए प्रितिभा सम्मान समारोह में जिले के 31 कालेजो के छात्र छात्रओं को सपा के दर्जा प्राप्त मंत्री सतीश दीक्षित के हाथों से सम्मानित किया गया जिसमें आकाश एजुकेशन के दो छात्र शाहेउम्म और अमन  ने बराबर अंक प्राप्त किये लेकिन  कालेज स्टाप के सौतेले व्यबहार के चलते सिर्फ और सिर्फ अमन को ही सम्मानित किया जिससे  शाहेउम्म के मनोबल को ठेस पहुची है और परिजनों व् समाज के लोगो में इस व्यवहार के चलते नाराजगी दिखाई पड़ रही है उत्तर प्रदेश अल्प सख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष  तारिक वसीर जिला कांग्रेश प्रवक्ता मो शमसाद खा  प्रदेशिक श्रमित नेता हंसराज अकेला बीड़ी मजदूर नेता दवीरुल हसन राज्यकर्मचारि संघ के जिला अध्यक्ष अशोक सविता ने एक प्रतिभा शील छात्र के साथ की जाने बाली विद्यालय तंत्र व् सपा नेताओं के द्वारा की जाने बाली उपेक्षा और नजर अंदाज की जाने बाली कार्यबाही पर नाराजगी ब्यक्त की मेधावी छात्र शाहे उम्म पुत्र जुल्फिकार खान निवासी सीमांत नगर को सपा की सरकार में मंत्री रहने बाले दो नेताओ की मौजूदगी में होने बाले सम्मान समारोह में बंचित रहने से मयूश होना पड़ा है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours