खबर चंदौली जनपद के मुगलसराय से है जहां मुगलसराय पुलिस ने एक बार फिर अवैध देशी शराब के कारोबार का खुलासा किया है।


 रविवार को पुलिस ने 3 गाड़ियों के साथ 407 पेटी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 लोग भागने में सफल हो गए हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भूपौली रोड से चहनियां के तरफ जा रहे वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो एक जाइलो व एक क्वांटो जीप से 150 पेटी शराब बरामद की गई इस शराब पर मुंबई व्हिस्की स्पेशल ब्रांड का नाम अंकित है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि यह सारा कारोबार चंदौली जिले के मझवार व फत्तेपुर के कुछ शातिर लोगों के द्वारा किया जा रहा है। यह कारोबार रिशु सिंह, शुभम पाल व नवहीं के रीतेश सिंह के द्वारा मिलकर किया जाता है सारा कारोबार फत्तेपुर की बंद पड़ी राइस मिल से चलता है। जब पुलिस ने फत्तेपुर की राइस मिल पर छापा मारा तो पता चला कि फत्तेपुर गांव में बंद राइस मिल में मध्य प्रदेश से शराब मंगाकर एकत्रित करते हैं और वहीं से बिहार तथा अन्य जगहों पर सप्लाई करते हैं। गिरफ्तार लोगों ने यह भी बताया कि उनके मुखिया भदोही के राजन सिंह हैं विदेशी शराब मंगाया करते हैं।पुलिस ने बंद पड़ी राइस मिल को भी चेक किया तो वहां पर भी एक बोलेरो पर लदी हुई 100 बेटियां बरामद हुई हैं और राइस मिल अहाते में भी छुपा कर रखी गई 157 पेटियों को पुलिस ने खोज निकाला है। इसके अलावा मौके पर खड़ी दो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
                        
                
रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours