आज 8.5.20 18को हाजीपुर पुलिस लाईन कैम्पस मे जिला कृषि कार्यालय  की ओर से जिला के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,कृषि समन्यवक ,सभक किसान सलाहकार ,सहायक  तकनिक पदा.को  एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।
इस काय्क्रम के मुख्य अतिथी बिहार सरकार के मा.कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कु.जी ने दिप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उदघाटन किऐ ।
ईस कार्यक्रम मे  संजय सिह (उप निर्देशक )रसायण,जिला कृषि पदा.श्री अनिल यादव,वेद नारायण सिह(परियोजना निर्देशक ,शशि कु.(पौधा संरक्षक),विपिन पोदार(सहा.निदेशक),डाॅ.एस. एन. ठाकुर एवम जिला के कई पदाधिकारी ने भी दिप प्रज्वलित कर कायक्रम का उदघाटन किऐ ।
क्रायक्रम उदघाटन  के समय मा.मंत्री जी ने पंचायत स्तरिय किसान सलाहकार को बैठने के लिऐ  औफीस बनाने के लिऐ भी कहा और साथ ही साथ जिला कृषि पदा.श्री अनिल यादव जी को  यह भी आदेश दिऐ की वैशाली के किसान भाईयों को हर संभव मदद करें तथा जैविक खेती पर भी चरचा की गई ।
कार्यक्रम को संबोधीत कर मा.मंत्री जी हाजीपुर सरकीट हाउस गऐ वहां पत्रकार एवम जदयु पाटी के वैशाली जिला प्रवक्ता प्रिंस कु. शर्मा,जिला अधयक्ष रवी सिन्हा,वै.जिला किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशरफी सिह कुशवाहा,जदयू के  राघोपुर प्रखंड अधयक्ष श्री मंतोष सिह से भी मुलाकात किऐ ।
रंजेश झा आलोक
 जिला व्यूरो वैशाली
क्राइम 18 न्यूज
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours