वैशाली
हाजीपुर :- उत्तरी बिहार के कांग्रेस प्रभारी श्री राजेश लिलौठीया जी वैशाली जिला अध्यक्ष एवम वैशाली जिले के कई पदिधिकारी से हाजीपुर सर्किट हाउस मे मिले ।
श्री लिलोठीया जी को राहुल गाॅधी जी उत्तरी बिहार मे कांग्रेस पार्टी को मजबुत करने की ज़िम्मेदारी दी है और श्री लिलोठीया जी पार्टी को मजबूत करने मे तन-मन से लगे हुऐ है ।
श्री राजेश लिलोठीयाजी हाजीपुर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कान्फ्रेंस भी किऐ ।
प्रेस कान्फ्रेंस मे श्री लिलोठीया जी ने यह भी वताया की जितने पुराने कांग्रेस नेता हैं और कामगर है उनसे वो गांव-गांव में जाकर मिलेंगेः और पार्टी को मजबुत करेंगे श्री लिलोठीया जी ने विपक्षी पार्टी BJP को पकौड़ा बेचवाने वाली पार्टी कहे और साथ में यह भी कहा की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधयक्ष भी युवा हैं और कांग्रेस पार्टी शुरू से युवाओं को बढाने का कार्य की है और करेगी ।श्री लिलोठीया जी वैशाली हाजीपुर में कार्यकर्ता से मिलने के बाद छपरा जिला सारण के लिऐ प्रस्थान किए।
रिपोर्टर रंजेश झा हाजीपुर
यूथ एजेंडा सह क्राईम 18न्यूज़
हाजीपुर :- उत्तरी बिहार के कांग्रेस प्रभारी श्री राजेश लिलौठीया जी वैशाली जिला अध्यक्ष एवम वैशाली जिले के कई पदिधिकारी से हाजीपुर सर्किट हाउस मे मिले ।
श्री लिलोठीया जी को राहुल गाॅधी जी उत्तरी बिहार मे कांग्रेस पार्टी को मजबुत करने की ज़िम्मेदारी दी है और श्री लिलोठीया जी पार्टी को मजबूत करने मे तन-मन से लगे हुऐ है ।
श्री राजेश लिलोठीयाजी हाजीपुर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कान्फ्रेंस भी किऐ ।
प्रेस कान्फ्रेंस मे श्री लिलोठीया जी ने यह भी वताया की जितने पुराने कांग्रेस नेता हैं और कामगर है उनसे वो गांव-गांव में जाकर मिलेंगेः और पार्टी को मजबुत करेंगे श्री लिलोठीया जी ने विपक्षी पार्टी BJP को पकौड़ा बेचवाने वाली पार्टी कहे और साथ में यह भी कहा की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधयक्ष भी युवा हैं और कांग्रेस पार्टी शुरू से युवाओं को बढाने का कार्य की है और करेगी ।श्री लिलोठीया जी वैशाली हाजीपुर में कार्यकर्ता से मिलने के बाद छपरा जिला सारण के लिऐ प्रस्थान किए।
रिपोर्टर रंजेश झा हाजीपुर
यूथ एजेंडा सह क्राईम 18न्यूज़


Post A Comment:
0 comments so far,add yours