रिपोर्टर रंजेश झा आलोक की खवर
बिद्दु पुर प्रखंड के कुत्तुबपुर पंचायत के चेचर गांव के रामेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में आदर्श ब्राह्मण सेवा संस्थान राघोपुर के द्रारा ब्राह्मण
आज दिनांक 5/6/2018 को बिद्दु पुर प्रखंड के कुत्तुबपुर पंचायत के चेचर गांव के रामेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में आदर्श ब्राह्मण सेवा संस्थान राघोपुर के द्रारा ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
ब्राह्मण सभा की अध्यक्षता श्री विजय झा(मधुरापुर निवासी)सह विजय ट्रेव्ल्स के मालिक ने दीपप्रज्वलित कर आयोजन सभा की शुभारम्भ की ।
संस्थान के पदाधिकारी एवम सभी सदस्यों ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग भी की और साथ हीं साथ चेचर सह कुत्तुब पुर प्रकोष्ठ के अधिकारी के रूप में पं.मुकेश मिश्रा को बनाया गया
इस कार्यक्रम मे संस्थान के उपस्थित पदाधिकारियों के नाम निम्न प्रकार से अंकित है ।
श्री गोपाल प्र.पाण्डेय(अध्यक्ष),रामनाथ चतुर्वेदी(उपाध्यक्ष),पं. अर्जुन मिश्र(सचिव),पं.रमेश झा(महामंत्री),सुधीर मिश्र(प्रवक्ता),रंजेश झा (पकांही प्रकोष्ठ के कोर कमिटी अध्यक्ष)सह यूथ एजेंडा न्यूज रिपोटर,प्रेमनंदन झा,पारस तिवारी,विध्याधर मिश्र,अमरनाथ चौवे एवम संस्थान के सैंकड़ो ब्राह्मण सदस्य उपसथित हुऐ ।
बिद्दु पुर प्रखंड के कुत्तुबपुर पंचायत के चेचर गांव के रामेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में आदर्श ब्राह्मण सेवा संस्थान राघोपुर के द्रारा ब्राह्मण
आज दिनांक 5/6/2018 को बिद्दु पुर प्रखंड के कुत्तुबपुर पंचायत के चेचर गांव के रामेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में आदर्श ब्राह्मण सेवा संस्थान राघोपुर के द्रारा ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
ब्राह्मण सभा की अध्यक्षता श्री विजय झा(मधुरापुर निवासी)सह विजय ट्रेव्ल्स के मालिक ने दीपप्रज्वलित कर आयोजन सभा की शुभारम्भ की ।
संस्थान के पदाधिकारी एवम सभी सदस्यों ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग भी की और साथ हीं साथ चेचर सह कुत्तुब पुर प्रकोष्ठ के अधिकारी के रूप में पं.मुकेश मिश्रा को बनाया गया
इस कार्यक्रम मे संस्थान के उपस्थित पदाधिकारियों के नाम निम्न प्रकार से अंकित है ।
श्री गोपाल प्र.पाण्डेय(अध्यक्ष),रामनाथ चतुर्वेदी(उपाध्यक्ष),पं. अर्जुन मिश्र(सचिव),पं.रमेश झा(महामंत्री),सुधीर मिश्र(प्रवक्ता),रंजेश झा (पकांही प्रकोष्ठ के कोर कमिटी अध्यक्ष)सह यूथ एजेंडा न्यूज रिपोटर,प्रेमनंदन झा,पारस तिवारी,विध्याधर मिश्र,अमरनाथ चौवे एवम संस्थान के सैंकड़ो ब्राह्मण सदस्य उपसथित हुऐ ।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours