बाँदा तिंदवारी
थाना क्षेत्र के आबादी गांव निवासी रिटायर्ड दरोगा सुखलाल चौधरी (64 )पुत्र फलुवा चौधरी शोमवार की सुबह कस्बा स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर निकले ही थे कि पेट्रोल पंप से चंद कदमों में रखा एलटी लाइन के ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाके के साथ फट कर आग लग गई, सामने से बाइक में जा रहे रिटायर्ड दरोगा सुखलाल चौधरी आग की चपेट में आकर बाइक सहित आग का गोला बन गए, आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह बचाया , सूचना पर पहुंची यूपी 100 ने घायल को पीएचसी पहुँचाया जहां से फार्मासिस्ट मनीष तिवारी,असगर खान ने प्राथमिक उपचार के बाद जिलाअस्पताल रिफर कर दिया।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours