*पुलिस ने सव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा*




*ब्यूरो विमलेश कुशवाहा*

समधन(कन्नौज ) क्षेत्र के गांव मलिकपुर स्थित रेलवे प्लेटफार्म के समीप जब सुबह कुछ लोग ट्रेन के सफर को तय करने के लिए निकल रहे थे तभी अचानक एक कटे हुए अधेड़ पर नजर पड़ी तो स्टेशन पर मौजूद यात्रीयो  की भीड़ सव को देखने के लिए लग गई देखते-देखते तमाम लोग एकत्र हो गए तो ट्रेन से कटे अधेड़ के पास मोबाइल मिलने पर मौजूद लोगो ने परिवारीजनो को सूचना दी गई। कानपुर से चलकर फरूखाबाद जाने बाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट मे आकर अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत गई विवरण के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब करीब आठ बजे राजेश उर्फ नत्थू ठाकुर  55 निवासी महमूदपुर खास विशुनगड की ट्रेन से कटर घटनास्थल पर ही मौत हो गई वह  सफेद कुर्ता व सफेद पैजामा पहने हुए थे उनके जिस्म से गर्दन अलग हो गई थी परिवारीजनो के मुताबिक सव को पुलिस ने पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा है। देखने बाले ग्रामीणो मे तरह-तरह की चर्चाओ के साथ एक दूसरे से घटना के बारे मे जानकरी करते नजर आए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours