रिपोर्टर विमलेश कुशवाहा


समधन  (कन्नौज ) बीती देर रात को आई तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वही लोगो को गर्मी से राहत मिली कई जगह आंधी-तूफान से पेड़ो के गिरने  के साथ साथ दुकानो व छतो पर रखे टीन सेट भी उड़ गए तो कई जगह दीवारे भी गिरने की खबर सामने आई है, आपको बताते चले कि बीते गुरूवार की देर रात को आई आंधी-तूफान से समधन नगर के मोहल्ला नेहरू नगर मे नौशाद खाँ उर्फ बीती के दरवाजे के पास वनी खड़ी दीवार गिर गई जिससे घर के दरवाजे पर सो रहे परिवारीजन घायल होने से बाल-बाल बच गए वही मोहल्ले मे ही खड़ा नीम का एक विशाल पेड़ भी आंधी-तूफान की चपेट मे आकर जड़ से उखड़ गया पेड़ जैसे ही पास बने मकान की छत की दीवार पर जा गिरा जिसकी आवाज सुन कर पडोसीयो मे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जिसमें किसी भी अनहोनी घटना होने से बाल बाल बच गई उधर गर्मी से बिलबिला रही जनता को आंधी-तूफान के साथ बारिश ने राहत दिलाई है,
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours