कन्नौज विमलेश कुशवाहा रिपोर्टर




इन्दरगढ़ के गाँव जमनियाँपुर में ग्रामीणों के सहयोग से आज श्री मदभागवत साप्ताहिक ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आज सैकड़ों कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जिसमे आस पास के छेत्रीय गाँवो के लोगों की भारी भीड़ महिला पुरूष सभी ने मिलकर कलश यात्रा में भाग लिया शास्त्री सरोज कुमार व परीछित छत्रपाल सिह ने वताया कि यहाँ सात दिनों तक कथा का आयोजन किया जायेगा जिसमे दूर दूर के गाँवो के भक्त कथा सुनने आयेगे यञ के समापन पर यहां भन्डारे का आयोजन किया जायेगा जिसमे सैकड़ो कन्याओ को भागवत कथा का प्रसाद ग्रहण कराया जायेगा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours