कन्नौज इन्दरगढ़

हसेरन व्लाख के सभी सरकारी वनाये गये गेहूँ खरीद केन्द्रों पर वारदाना न होने के चलते गेहूं खरीद पूरी तरह वन्द है किसान परेशान यूपी सरकार के वादे फेल होत नजर आ रहे जब किसानो का गेंहू तौलने का नम्वर आया तो किसान सेवा सहकारी समितियों पर खरीद केन्द्रो पर खरीद वन्द होने पर हसेरन नादेमऊ इन्दरगढ़ रामपुर मझिला अगौस के किसान परेशान इसी सम्वन्ध मे आज व्लाख हसेरन के पूर्व व्लाख प्रमुख दिगम्वर सिंह यादव ने जिलाधिकारी को ञापन देते हुए कहा कि हमारे व्लाख के खरीद केन्द्रों पर वारदाना न होने के चलते खरीद वन्द है कृपया वारदाना जल्द से जल्द पहुचाया जाए ताकि किसानो को परेशानी का सामना न करना पड़े और उनका गेहूं सीघ्र तौला जा सके
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours