उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव हरगाँव थाना क्षेत्र के एक गांव मे आज रात एक युवती ने छप्पर/

 झोपड़ी की बडेर से रस्सी के सहारे लटककर जान दे दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की लाश का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भेजा दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत चौकी झरेकापुर के गाँव नेवादा पकरिया में आज रात जगदीश की 16 वर्षीय पुत्री अनीता ने किन्हीं कारणों से अपने छप्पर / झोपड़ी की बड़ेर से रस्सी बाँधकर आत्महत्या कर ली ।
घर वालों ने बताया कि लड़की से किसी का विवाद भी नहीं हुआ था पर गांव वालों ने नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबान बताया कि लड़की का गांव के ही एक लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था । लड़की की माँ रामपती ने बताया कि लड़की कक्षा आठ तक पढी थी वह बहुत सुशील काम काजी थी कभी किसी को टोकने का मौका भी नहीं देती थी ।
लडकी द्वारा आत्म हत्या किये जाने की सूचना मिलने पर गांव वालों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम गुलाम की सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस व चौकी प्रभारी अरूण कुमार सिंह ने लाश को नीचे उतरवा कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भेजा दिया ।
इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि लडकी / युवती ने अज्ञात कारणो से आत्महत्या की गई है ।
रामकिशोर
 अवस्थी
 सीतापुर 9415527018
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours