कन्नौज से ब्यूरोचीफ विमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट


ग्राम निजाम पुर में विराट दंगल कप्तान सिंह ट्रस्ट द्वारा दंगल का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तर प्रदेश स्तर तथा तहसील स्तर व ब्लाक स्तर पर दूर दूर से आये पहलवानों ने जोड़ तोड़ से अखाड़े में अपने दायों पेच दिखाई

1-चाँद पहलवान और नेम सिंह यादव के बीच हुई
जिसमे से नेम सिंह यादव ने चाँद पहलवान को परास्त कर दिया और ईनाम प्राप्त क्या जोकि ज़िला स्तर पर कुस्ती हुई इसके बाद विभिन्न पहलवानो की कुस्ती लगातार चलती रहीं लगभग 40 पहलवानो ने अपने अपने दायों पेच दिखाई इसके बाद संदीप पहलवान नई दिल्ली से आये तथा राजू पहलवान जौंन पुर के बीच 51000 हजार अरविंद सिंह यादव पूर्व विधायक ने ईनाम घोषित क्या जिसमे संदीप पहलवान ने राजू पहलवान को कुस्ती में परास्त कर दिया इस प्रकार से जोरदारी से अखाड़े में दमखम दिखाया इस प्रकार से विभिन्न साइकिले व नगद रुपयों का ईनाम पहलवानो को दिया जाता रहा इसके अलावा धर्मवीर पहलवान कनौज संजू पहलवान ले बीच के कुस्ती हुई जिसमें की धर्मवीर पहलवान को 5000 हजार रुपये से पुस्कत किए गये इस कार्यक्रम के आयोजक अरविंद सिंह यादव पूर्व विधायक तथा राजा गजेंद्र सिंह यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तथा इस मौके पर पुलिस प्रशासन कोतवाल राजबहादुर सिंह सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध क्या कन्नौज से आये वरिष्ट (MLC) एम एल सी पुष्पराज पम्पी जैन अनिल दोहरे विधायक सदर कन्नौज ,कक्कू  चौहान ,वउअन तिवारी, ध्यान बारिसी ,तथा सीओ सिटी श्री कान्त प्रजापति, दंगल में जोरदार से स्वागत किया गया वक्ता कामरान,रेफरी,रामआसरे,कन्हैया लाल,जमील तूफानी,रिकू यादव,आदि हजारो दर्शकों की भीड़ रही
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours