कन्नौज से विमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

तालग्राम ब्लाक के ग्राम मलिकपुर में हुई बारिस से दबंगों द्वारा नाला ना साफ होने से तालाब का पानी उफनाकर आशुतोष उर्फ़ चबन्नी के घर में घुसा पानी नही हो रही कोई सुनबाई जो क़ि आशुतोष (चबन्नी) पैरो से विकलांग है।
लेखपाल बेदराम  द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण क्या प्रधान प्रतिनिधि समीम अहमद का कहना है कि नाला का खुदाई कार्य हो चुका बनाने को प्रस्तावित है तथा कुछ दबंग प्रवत्ति के लोग अपने सामने से नाला नही खोदने दे रहे हैं जिससे काम वाधित हो रहा जिससे उन्होंने उच्य अधिकारियों को अवगत करा के निर्माण करवानी की मांग की है  जिससे कि लोबो के घरों में पानी का जल सैलाव भरा हुआ है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours