अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक ने बड़ा फेरबदल किया है
 कादीपुर अखंडनगर दोस्त पुर मैं युवा पुलिसकर्मियों को प्रभारी बनाया गया है कुड़वार एस ओ नन्द कुमार तिवारी को नगर कोतवाल की कमान दी गई है इस फेरबदल में एसपी अनुराग वत्स ने अखंड नगर थाने में तैनात अरबिंद पांडे को कादीपुर कोतवाल की कमान दी गई है मोतिगरपुर एस ओ धनंजय पांडेको दोस्त पुर का प्रभारी बनाया गया है कूडेभार एस ओ श्रवणकुमार दूर बेदी को एस ओ कोतवाल देहात की कुर्सी मिली है स्वाट टीम प्रभारी केबी सिंह गोसाईगंज की कुर्सी मिली है धम्मोर एस ओ अजय प्रताप यादव को एस ओ अखंड नगर और गोसाईगंज एस ओ शिवबालकदास को एस ओ मोतिगरपुर बनाया गया है कूडेभार के सेकेण्ड एस ओ जसबीर सिंह को एस ओ करौंदी कला बनाया गया है क्राइम ब्रांच से आकाश सिंह पवार को एस ओ कुड़वार की जिम्मेदारी मिली है बेलहरी चौकी प्रभारी प्रबीण कुमार सिंह को धम्मोर थाने की जिम्मेदारी दी गई है ।



 ब्यूरो चीफ रमाशंकर सिंह सुल्तानपुर
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours