जैतपुर महोबा।भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल मंत्री हेमंत गोस्वामी के आवास पर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री देवेश कोरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।



बैठक में देवेश कोरी ने कहा कि बूथ स्तर से ही संगठन मजबूत होता है तथा बूथ पर मजबूती से ही प्रदेश मजबूत होता है। इसलिए कार्यकारिणी को सुदृढ़ करने का काम प्रदेश में चल रहा है, उन्होंने कहा 31 अगस्त से 2 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर सभी कार्यकर्ताओं को बूथ से प्रदेश तक सक्रियता से काम करने का कार्य किया जा रहा है कहा गया कि बूथ स्तर पर सभी जातियों का समावेश हो इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर सभी वर्गों से संपर्क कर पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों को बताने का कार्य करेंगे पार्टी को बूथ स्तर से कार्य करना है तथा संगठन की मजबूती के लिए सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करना है। बूथ स्तर मजबूत होगा तो प्रदेश मजबूत होगा बूथ अध्यक्ष वही व्यक्ति हो जिस जाति की बाहुल्यता अधिक हो सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन लाभार्थी उन योजनाओं की जानकारी से अनभिज्ञ दिखाई देते हैं इसलिए उन्हें लाभकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराएं श्री कोरी ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक वर्ष 6 कार्यक्रम होते हैं पार्टी की स्थापना दिवस से लेकर अंबेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई, जयंती बूथ स्तर पर ही मनाई जाएगी इस मौके पर जिला महामंत्री संदीप शुक्ला, जितेंद्र वेदी, जिला विस्तारक मंडल प्रभारी भगवतशरण सुल्लेरे, मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, रामस्वरूप श्रीवास, डॉक्टर कौशल सोनी, हेमंत गोस्वामी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता
कुलदीप मिश्रा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours