महोबा।शनिवार को रोज समाजवादी  पार्टी  की साइकिल यात्रा  कार्यालय से प्रजातंत्र बचाओ देश बचाओ के नारे लगाते हुए हैं प्रारंभ हुई जो हमीरपुर चुंगी कचहरी चौराहा रोडवेज आल्हा चौक होते हुएं श्रीनगर बेलाताल के लिए रवाना हो गई वही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ साथ युवा नेता संतोष साहू शाहिद उर्फ राजू और तमाम नेता साइकिल पर सवार होकर प्रजातंत्र बचाओ देश बचाओ के नारे लगाते हुए साईकिल यात्रा पर चल रहे थे साइकिल यात्रा में सैकड़ों की भीड़ चल रही  थी यह साईकिल यात्रा 6 दिन चलने वाली है जो महोबा से होते हुए बेलाताल कुलपहाड़ चरखारी खरेला ऐचाना धरोन कबरई से होते हुए महोबा कार्यालय 6 तारीख को पहुंचेगी।

क्राइम18न्यूज़ से महोबा ब्यूरो
कुलदीप मिश्रा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours