रमाशंकर सिंह ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर


सुल्तानपुर मोतिगरपुर थाना के अंतर्गत ग्राम खेमाजितपुर निवासी चंद्रभवन यादव पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय यादव का अपने पट्टी दार से रास्ता के लिए काफी दिनों से बिबाद चल रहा है चंद्रभवन यादव का कहना है कि इस रास्ते के बिबाद पर सैकड़ों प्रार्थना पत्र तहसील दिवस विशेष थाना दिवस पर दिया लेकिन अब तक कहीं से कोई न्याय नहीं मिला और हमारे घर की बहन बेटियों का निकलना मुश्किल हो गया है जिससे आये दिन हमारे लिए घातक होता जा रहा है चंद्रभवन यादव ने लिखित प्रार्थना पत्र ऑनलाइन के द्वारा मुख्यमंत्री संदर्भ संख्या 40017918027840 जिलाधिकारी सुल्तानपुर संदर्भ संख्या 400117918027842 पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर संदर्भ संख्या 40017918027843 दिया है और चंद्रभवन यादव का ये भी कहना है कि अबकी बार न्याय नहीं मिला तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 25/9/2018को आत्म दाह करूंगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours