क्राइम18न्यूज़ महोबा से कुलदीप मिश्रा


महोबा जैतपुर ।2 सितम्बर2018 को जैतपुर में समाजवादी  पार्टी  की साइकिल यात्रा निकली गई। समाजवादियों के द्वारा साइकिल यात्रा मुहाल घुसयाने  से शुरू की गई प्रजातंत्र बचाओ देश बचाओ के नारे लगाते हुए हैं प्रारंभ हुई जो  चमनचौराहा, बाईपास तिराहा एवं गंगाराम मठ से होते हुए ग्राम थुरट के लिए रवाना हुई। रैली में मुख्यअतिथि पुष्पेंद्र यादव पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक महोबा हमीरपुर,कप्तान सिंह राजपूत, अजयराज यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सपा, संतोष साहू पूर्व जिलाध्यक्ष छात्रसभा, जीतेन्द्र यादव,भगीरथ यादव,बलराम बनाफर सहित तमाम समाजवादी  कार्यकर्ता  रैली में एकत्रित हुए एवं  क्षेत्र के अन्य ग्रामों से आए  हुए समाजवादियों ने भी बढ़ चढ़कर योगदान दिया। नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल पर सवार होकर प्रजातंत्र बचाओ देश बचाओ के नारे लगाते हुए सारे नगर का भ्रमण किया गया साइकिल यात्रा में सैकड़ों की भीड़ चल रही थी। यह साईकिल यात्रा 6 दिन चलने वाली है जो महोबा से होते हुए बेलाताल कुलपहाड़ चरखारी खरेला ऐचाना धरोन कबरई से होते हुए महोबा कार्यालय 6 तारीख को पहुंचेगी।

**
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours