इंदरगढ़ से दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
इन्दरगढ़ के क्षेत्र मझिला गांव निवासी एक पिता इन्दरगढ़ थाने में अपनी १७ वर्षीय नावालिग पुत्री को वहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी पिता के मुताबिक छिवरामऊ के पास महोई निवासी आकाश का उसके घर आना जाना था वीती 29 अगस्त को उसे अकेला पाकर वहला फुसलाकर भगा ले गया जिसके खिलाफ इन्दरगढ़ थाने में तहरीर दे दी उधर थाना प्रभारी टी पी वर्मा का कहना है कि तहरीर मिल चुकी हैं पिता के मुताबिक संदिग्ध जगहों पर छापे मारी की जा रही है जल्द किशोरी को ढूंड़ निकाला जायेगा
इन्दरगढ़ के क्षेत्र मझिला गांव निवासी एक पिता इन्दरगढ़ थाने में अपनी १७ वर्षीय नावालिग पुत्री को वहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी पिता के मुताबिक छिवरामऊ के पास महोई निवासी आकाश का उसके घर आना जाना था वीती 29 अगस्त को उसे अकेला पाकर वहला फुसलाकर भगा ले गया जिसके खिलाफ इन्दरगढ़ थाने में तहरीर दे दी उधर थाना प्रभारी टी पी वर्मा का कहना है कि तहरीर मिल चुकी हैं पिता के मुताबिक संदिग्ध जगहों पर छापे मारी की जा रही है जल्द किशोरी को ढूंड़ निकाला जायेगा



Post A Comment:
0 comments so far,add yours