वरसात के इस मौसम में भारी वर्षा ने पिछले कई सालों के कायम अपने रिकार्ड को तोड़ दिया है जिससे गुगरापुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली काली नदी के उफना जाने से काली नदी के पानी ने क्षेत्र के कई ग्रामों पर बाढ़ का कहर ढा ना प्रारंभ कर दिया है जिससे डंडवारी क्षेत्र के चार ग्रामों मुर्रा ,गड़िया बलिदादपुर, पट्टी मंटेना तथा हदकपूर्व जैसे पिछड़े ग्राम के निवासी काली नदी के बाढ़ के प्रकोप के शिकार बन रहे हैं बाढ का कहर चारों ग्रामों के निवासियों पर टूट रहा है बाढ़ के पानी ने मुर्रा गांव को चारो तरफ से घेर लिया है वहीं गड़िया व हदपुरवा मार्ग पर पानी चलरहा है जिससे दोनों मार्गों का कट जाने का अंदेशा बना हुआ है चारों ग्रामों के किसानों की खेतों की फसलें पूरी तरह से।बाढ़ के आ जाने से नष्ट हो गई है जिससे चारों ग्रामों के निवासियों के पशुओं के चारे की विकराल समस्या बनी हुई है चारों ग्रामों में सब से अधिक दयनीय हालत दलित बाहुल्य ग्राम मुर्रा ग्राम पंचायत सॉंसरापुर की बनी हुई है दलित बस्ती के ग्राम मुर्रा में गरीब वर्ग के लोग निवास करते हैं जिन में अधिकांश खेतिहर मजदूर तथा बीडी मजदूर व खेती बाड़ी का कार्य करने वाले श्रमिक वर्ग के लोग हैं जिनके सामने अपनी रोजी रोटी कमाकर पेट भरने की समस्या आकर खड़ी हो गई है हालत के भयानक होने पर क्षेत्रीय आशीष कुमार लेखपाल ने आकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया है बाढ़ का पानी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहा है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष तारिक़ बशीर व जिलाकांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शमशाद खां, हाजी दिलशाद खां ने पीड़ितों को तत्काल आर्थिक व राहत सहायता उपलब्ध कराना किया जाना जरूरी है

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours