सुल्तानपुर ब्यूरोचीफ रमाशंकर सिंह की रिपोर्ट

 ग्राम पंचायत विरई पुर भटपुरा मे राकेश प्रधान रीजनल आउटरीच ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा पंजीकृत दल सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी जौनपुर के द्वारा गाव गाव मे स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है और स्वास्थ्य के वारे मे जनता को जागरूक किया जा रहा है कि आप घर सौचालय वनवाये और वहन वेटियो को इज्जत का घर सौचालय है और इससे विमारी नही होती है वृजेश पांडेय संचालन जौनपुर के ढोल हरमुनिया के साथ गाव गाव सौचालय के बारे मे भली-भांति जनता को जागरूक कर रहे है  और वता रहे है कि जिस घर मे सौचालय का स्थान नही है उस घर मे स्वच्छता पहचान नही है जो वहु वेटियो शौच के लिए वाहर जाती है उस वहु बेटी का सम्मान नही है                            
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours