इन्दरगढ़ से दर्शन राजपूत की रिपोर्ट कन्नौज का  जिले का एसा गाँव जहाँ 


लगातार वारिस से घरों का गिरना ग्रामीणों के लिए जीना दुश्वार किए मामला कन्नौज तहसील के छिवरामऊ के मौजा खड़िनी  गुवरिया गांव का है किसी का घर गिरा तो किसी की छत तो कही गली और गन्दगी के वीच चूल्हा रखकर खाना वनाना पड़ रहा वही गांव में चारो तरफ नालियं कीचड़ से पटी ग्रामीणों का आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान यामिनीतोमर ने न तो गांव मे किसी नाली खडन्जा शौचालय कालोनी पेंशन राशन कार्ड नरेगा किसी कार्य को नही कराया वारिस के चलते कच्चे मकान गिर चुके ग्रामीणों की जुवानी और प्रधान पर लगाया कालोनी के नाम पर दस हजार रुपये मांगने का आरोप ग्रामीण आशा देवी आरती लक्ष्मी रूद्रप्रताप जानकी देवी
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours