जिला वैशाली के हाजीपुर से ब्यूरो चीफ रंजेश कुमार झा'आलोक' की रिपोर्ट
हाजीपुर:1/9/2018 को राघोपुर प्रखंड के शिक्षक श्री जैनेन्द्र कुमार सिंह की सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई । शिक्षक श्री सिंह विभागीय कार्य से हाजीपुर आए थे । विभागीय कार्य से निपटने के बाद श्री सिंह पान हाट के पास बस पकड़ने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे । उसी वक़्त NH 19 पान हाट के पास मुजफ्फरपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कोई गाड़ी ने श्री सिंह को ठोकर मारकर भाग गई जिससे उनकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। उसी समय संयोगवश औधोगिक थाना के S.I श्री जंगो राम गशती में निकलें तो देखें कि पान हाट के पास किसी का एक्शीडेंट हो गया है ।S.I श्री जंगो राम श्री सिंह को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां श्री सिंह को डौक्टर ने मृत घोषित किया । श्री सिंह के पौकेट से मोबाइल निकालने के बाद उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई । सुचना मिलते ही सदर अस्पताल में जुड़ावनपुर करारी निवासी श्री धर्मेन्द्र सिंह पप्पू , राघोपुर प्रखंड के सैंकड़ों शिक्षक शिक्षिका और श्री सिंह के परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंच गए ।श्री सिंह के मृत शरीर का पोस्टमार्टम कर परिवार को दे दिया गया ।
आपको बताते चलें कि शिक्षक श्री सिंह ग्राम माधोपुर पोस्ट नारायणपुर थाना एकंगरसराय जिला नालंदा के रहने वाले थे ।और श्री सिंह जिला वैशाली के राघोपुर प्रखंड के उ.मध्य विद्यालय हजपुरबा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और वो CRC चकसिंगार के कौडीनेटर भी थे ।हाल हीं में श्री सिंह का प्रोन्नति हुआ था और श्री सिंह को रा. मध्य विद्यालय जुड़ावन पुर करारी-बरारी विद्यालय का प्रधानाध्यापक बनाया गया था ।श्री सिंह बचपन में जुड़ावनपुर करारी में रहकर शिक्षा ग्रहण किए थे ।
श्री सिंह बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ।
हाजीपुर:1/9/2018 को राघोपुर प्रखंड के शिक्षक श्री जैनेन्द्र कुमार सिंह की सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई । शिक्षक श्री सिंह विभागीय कार्य से हाजीपुर आए थे । विभागीय कार्य से निपटने के बाद श्री सिंह पान हाट के पास बस पकड़ने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे । उसी वक़्त NH 19 पान हाट के पास मुजफ्फरपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कोई गाड़ी ने श्री सिंह को ठोकर मारकर भाग गई जिससे उनकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। उसी समय संयोगवश औधोगिक थाना के S.I श्री जंगो राम गशती में निकलें तो देखें कि पान हाट के पास किसी का एक्शीडेंट हो गया है ।S.I श्री जंगो राम श्री सिंह को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां श्री सिंह को डौक्टर ने मृत घोषित किया । श्री सिंह के पौकेट से मोबाइल निकालने के बाद उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई । सुचना मिलते ही सदर अस्पताल में जुड़ावनपुर करारी निवासी श्री धर्मेन्द्र सिंह पप्पू , राघोपुर प्रखंड के सैंकड़ों शिक्षक शिक्षिका और श्री सिंह के परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंच गए ।श्री सिंह के मृत शरीर का पोस्टमार्टम कर परिवार को दे दिया गया ।
आपको बताते चलें कि शिक्षक श्री सिंह ग्राम माधोपुर पोस्ट नारायणपुर थाना एकंगरसराय जिला नालंदा के रहने वाले थे ।और श्री सिंह जिला वैशाली के राघोपुर प्रखंड के उ.मध्य विद्यालय हजपुरबा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और वो CRC चकसिंगार के कौडीनेटर भी थे ।हाल हीं में श्री सिंह का प्रोन्नति हुआ था और श्री सिंह को रा. मध्य विद्यालय जुड़ावन पुर करारी-बरारी विद्यालय का प्रधानाध्यापक बनाया गया था ।श्री सिंह बचपन में जुड़ावनपुर करारी में रहकर शिक्षा ग्रहण किए थे ।
श्री सिंह बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours