फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)रिपोर्ट मोहित मिश्रा उन्नाव*

गंगा नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर ने विकराल रुप धारण कर लिया है इसे देखते हुवे ग्रामीणों में बेचैनी छायी है। किसानों ने बताया कि ऐसे ही जल स्तर में वृद्धि होती रही  तो वर्ष 2010 की पुनरावृत्ति होना निश्चित है।

  फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अन्तर्गत गंगा नदी का जल स्तर पिछले 24 घण्टों में तेजी से बढ़ा है। बढ़ रहे जलस्तर को देख कटरी क्षेत्र के किसानों में बेचैनी बढ़ गयी है। बताते चले कि वर्ष 2010  और 2011 में लगातार दो वर्ष क्षेत्र बाढ़ विभीषिका से जूझा है। ग्रामीण बेचारे अपनी फसलों को लेकर चिन्तित हैं ।सम्भावित बाढ को लेकर प्रशासन की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं । वही अभी तक किसानों की लाखों बीघे फसल जलमग्न हो चुकी है जिनमे क्षेत्र की ग्राम सभा  समसपुर अटीया कबूलपुर ,रुस्तमपुर, खैरागाड़ा ,उम्मरपुर पीतम, गजिया पुरवा, ठकठइया कमरुदीन पुर , कबूलपुर, अर्जुनपुर, भोला पुरवा,बदाल पुर, चिरंजुपुर, परसराम पुर,जाजा मऊ अहतमली,जाजामऊ गैर एहतमाली,खैरी गुरदासपु आदि सहित दर्जनों गाँवों की दहलीज पर गंगा नदी का जल पहुँच चुका है। सूत्र बता रहे की क्षेत्र के तमाम गाँवों को जाने वाले मार्गों पर पानी भरने से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो रही है। हालाँकि प्रशासन की ओर से हर स्तिथि से निपटने के दावे किये जा रहे हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours