फतेहपुर  चौरासी उन्नाव रिपोर्ट मोहित मिश्रा उन्नाव

स्थानीय थाना क्षेत्र के गाँव अहमदाबाद मंथर के पास उन्नाव हरदोई मार्ग पर दो तेज रफ्तार बाईक आपस में भिड़ी जिसमे बाइक सवारों को चोटें आई है लेकिन एक कि हालत काफी चिंता जनक थी मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे परिजन निजी वाहन से CHC सफीपुर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा ऊगू मोहल्ला सोनिका निवासी मुक्कू कन्नौजिया पुत्र  बिजय उम्र लागभग 30 वर्ष किसी काम से माथर गया था शानिवार साम करीब 6 बजे बंश खेडा की सडक से आ रहा था जैसे ही उन्नाव हरदोई मार्ग पर पहुचां  की कालीमिट्टी की तरफ से आरही तेज रफ्तार बाईक से भिड गया जिसमें मुक्कू गम्भीर घायल हो गया जिसकी  हालत नाजुक है दूसरे बाइक सवारों के भी चोट आयी है  दूसरे घायल बाइक सवार पड़ोस के ही गांव भट्ठाचार के रहने वाले है जिसका नाम रफ़ीक बताया जाता है जो पिटी एस के पास बिरयानी   की दुकान चलाता है मौके पर मौजूद  लोगों  ने षरिजनो को सूचना दी परिजन मुक्कू को निजी वाहन से सफीपुर ले गये जहाँ चिकित्सक ने जिलाअस्पताल रिफर कर दिया  जिला अस्पताल पहुंचते ही  चिकित्सकों ने हैलट कानपुर रिफर कर दिया  जहाँ मुक्कू आई  सीओ मे जिन्दगी के लिए मौत से लड़ रहा है ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours