Crime18 News || Reporter~संदीप कुमार*


*फतेहपुर जनपद के मलवा विकासखंड के ग्राम पंचायत अभयपुर के मजरे जाड़ेका पुरवा मजरे ,बिन्दकी फार्म ,व बेनीखेडा का जिलाधिकारी  द्वारा औचक निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ित विस्थापितों के पास जाकर मौके का मुआयना किया गया जहां  जिलाधिकारी महोदय ने  सैकड़ों ग्रामीणों से  मिल कर ग्रामीणों की समस्याएं  सुनी  साथ ही  जिला अधिकारी के द्वारा अधिकारियो को बाढ प्रभावितो के लिए सभी जरूरी सहायक कदम उठाने के लिए आदेशित किया गया बताते चलें कि बीते दिनों गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा तराई क्षेत्र के मजरों में बेनी खेड़ा, बिंदकी फार्म ,जाड़ेका पुरवा सहित एक दर्जन गावों में कटान के साथ बाढ़ का खतरा बढ़ गया था जिसके बाद शासन प्रशासन की ओर से जरूरी सहायक कदम उठाए गए थे इसी क्रम में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी महोदय अचानक पहुंचे जहां जिलाधिकारी महोदय ने बिंदकी फार्म जाड़े का पुरवा से आए ग्रामीणों से मिलकर उनकी हालचाल के साथ विभिन्न प्रकार की जानकारियां सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी ली जिलाधिकारी के साथ बिंदकी तहसीलदार प्रमेश श्रीवास्तव, कानूनगो बिंदकी, के साथ  अभयपुर प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह ,लेखपाल शुभम सिंह, आशापुर प्रधान जय प्रताप सिंह, कोटेदार शिवराम सिंह, सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours