ताजा खबर संवाददाता रंजेश कुमार झा आलोक
जिला वैशाली के राघोपुर प्रखंड से
पेट्रोल छिड़क कर गुमटी में लगाई आग हजारों का सामान जलकर राख
राघोपुर पश्चिमी पंचायत टीन वाले स्कूल के पास22/9/ 2018 की मध्यरात्रि बिंदु सिंह के गुमटी में आग लगा दी गई जिससे गुमटी का सारा सामान जलकर राख हो गया गुमटी मालिक श्री बिंदु सिंह के पुत्र श्री लड्डू कुमार सिंह ने बताया कि हमारे गुमटी में तत्कालीन मुखिया श्री मुन्ना सिंह के द्वारा आग लगवाया गया है ऐसी घटना सन 2014 में भी घटी थी उस समय वे कपड़े के दुकान और मोटरसाइकिल में आग लगवा दी गई थी और हमारे बहन के साथ छेड़छाड़ भी किया गया था इस पर हम लोग थाना जुरावनपुर में एफआईआर दर्ज करवाया था
लड्डू कुमार ने बताया कि 4 साल बाद फिर से हमारे गुमटी में आग लगवा दिया गया है आग लगवाने का आरोप लड्डू कुमार साफ-साफ तत्कालीन मुखिया श्री मुन्ना सिंह पर लगा रहे हैं श्री लड्डू कुमार का कहना है कि हम लोग गुमटी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन मुखिया मुन्ना सिंह को यह अच्छा नहीं लगता है वह बार-बार हमारे दुकान में आग लगावा देते हैं
आग लगने की सूचना शुवह 5:30 बजे जुरावर पुर थाना को दी गई सूचना की खबर पाते हैं जुरावर पुर थाना के एस आई श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह एएसआई और पुलिस बल के साथ गुमटी में लगी आग का निरीक्षण किया गया
जुरावनपुर थाना के Si श्री शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने मीडिया को बताया की 23/9 /2018 के 10:00 बजे दिन तक श्री बिंदु सिंह के द्वारा कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है उन्होंने यह भी बताया कि जब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तब तक हम लोग किसे धरपकड़ करें
श्री लड्डू सिंह ने मीडिया से बताया कि हम 11:00 बजे रात में अपने गुमटी पर से आए थे तब तक मेरा गुमटी सही सलामत था लेकिन यह पता नहीं चल रहा है कि मेरे घूमती में कितने बजे आग लगाया गया उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने का टाइम तो नहीं पता है लेकिन पेट्रोल छिड़क का आग लगाया गया है इसका सबूत एक पेट्रोल का खाली डब्बा गुमटी के पास में
मिला है जो पुलिस ले गई है
आप सभी से बताते चलें कि यह समझ में नहीं आता है की गुमटी मालिक का बेटा लड्डू कुमार 11:00 बजे रात में अपने गुमटी को देख कर आया था और आग लगने की सूचना सुबह 5:30 बजे थाना को दी गर्इ ।
मीडिया ने लड्डू सिंह के कथना अनुसार और Si श्री शैलेंद्र सिंह से हुई बातचीत से यह समझ में नहीं आता है की जुरावर पुर थाना अपने थाना क्षेत्र में कभी गलती नहीं करती है अगर जुडावनपुर थाना 22/9 /2018 की रात्रि में पुलिस गश्ती के लिए जाती तो शायद गुमटी में लगी आग की सूचना पुलिस को देने की जरूरत नहीं होती आप लोगों से बता दें कि यह छोटी सी घटना में यह पता चल गया कि थाना कितना लापरवाह है
थाना की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है किसी तरह की कोई भी घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में घटती है तो इसकी जानकारी थाना को नहीं हो पाती है क्योंकि थाना के पास गस्ती करने की पूर्ण सुविधा नहीं है जुड़ा बनपुर थाना में मात्र 1 गाड़ियां हैं और 8 पंचायत की जिम्मेवारी इस थाने पर है जबकि यह राघोपुर प्रखंड का अति संवेदनशील एरिया पहले से ही घोषित है
संवाद लिखे जाने तक आग लगने की एफ आई आर थाना में दर्ज नहीं हो पाई है
जिला वैशाली के राघोपुर प्रखंड से
पेट्रोल छिड़क कर गुमटी में लगाई आग हजारों का सामान जलकर राख
राघोपुर पश्चिमी पंचायत टीन वाले स्कूल के पास22/9/ 2018 की मध्यरात्रि बिंदु सिंह के गुमटी में आग लगा दी गई जिससे गुमटी का सारा सामान जलकर राख हो गया गुमटी मालिक श्री बिंदु सिंह के पुत्र श्री लड्डू कुमार सिंह ने बताया कि हमारे गुमटी में तत्कालीन मुखिया श्री मुन्ना सिंह के द्वारा आग लगवाया गया है ऐसी घटना सन 2014 में भी घटी थी उस समय वे कपड़े के दुकान और मोटरसाइकिल में आग लगवा दी गई थी और हमारे बहन के साथ छेड़छाड़ भी किया गया था इस पर हम लोग थाना जुरावनपुर में एफआईआर दर्ज करवाया था
लड्डू कुमार ने बताया कि 4 साल बाद फिर से हमारे गुमटी में आग लगवा दिया गया है आग लगवाने का आरोप लड्डू कुमार साफ-साफ तत्कालीन मुखिया श्री मुन्ना सिंह पर लगा रहे हैं श्री लड्डू कुमार का कहना है कि हम लोग गुमटी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन मुखिया मुन्ना सिंह को यह अच्छा नहीं लगता है वह बार-बार हमारे दुकान में आग लगावा देते हैं
आग लगने की सूचना शुवह 5:30 बजे जुरावर पुर थाना को दी गई सूचना की खबर पाते हैं जुरावर पुर थाना के एस आई श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह एएसआई और पुलिस बल के साथ गुमटी में लगी आग का निरीक्षण किया गया
जुरावनपुर थाना के Si श्री शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने मीडिया को बताया की 23/9 /2018 के 10:00 बजे दिन तक श्री बिंदु सिंह के द्वारा कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है उन्होंने यह भी बताया कि जब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तब तक हम लोग किसे धरपकड़ करें
श्री लड्डू सिंह ने मीडिया से बताया कि हम 11:00 बजे रात में अपने गुमटी पर से आए थे तब तक मेरा गुमटी सही सलामत था लेकिन यह पता नहीं चल रहा है कि मेरे घूमती में कितने बजे आग लगाया गया उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने का टाइम तो नहीं पता है लेकिन पेट्रोल छिड़क का आग लगाया गया है इसका सबूत एक पेट्रोल का खाली डब्बा गुमटी के पास में
मिला है जो पुलिस ले गई है
आप सभी से बताते चलें कि यह समझ में नहीं आता है की गुमटी मालिक का बेटा लड्डू कुमार 11:00 बजे रात में अपने गुमटी को देख कर आया था और आग लगने की सूचना सुबह 5:30 बजे थाना को दी गर्इ ।
मीडिया ने लड्डू सिंह के कथना अनुसार और Si श्री शैलेंद्र सिंह से हुई बातचीत से यह समझ में नहीं आता है की जुरावर पुर थाना अपने थाना क्षेत्र में कभी गलती नहीं करती है अगर जुडावनपुर थाना 22/9 /2018 की रात्रि में पुलिस गश्ती के लिए जाती तो शायद गुमटी में लगी आग की सूचना पुलिस को देने की जरूरत नहीं होती आप लोगों से बता दें कि यह छोटी सी घटना में यह पता चल गया कि थाना कितना लापरवाह है
थाना की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है किसी तरह की कोई भी घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में घटती है तो इसकी जानकारी थाना को नहीं हो पाती है क्योंकि थाना के पास गस्ती करने की पूर्ण सुविधा नहीं है जुड़ा बनपुर थाना में मात्र 1 गाड़ियां हैं और 8 पंचायत की जिम्मेवारी इस थाने पर है जबकि यह राघोपुर प्रखंड का अति संवेदनशील एरिया पहले से ही घोषित है
संवाद लिखे जाने तक आग लगने की एफ आई आर थाना में दर्ज नहीं हो पाई है



Post A Comment:
0 comments so far,add yours