इटावा 44 घँटे लगातर हड़ताल से सैफई मेडिकल कालेज मे हाहाकार
एम बी बी एस छात्र विपिन यादव पर्ट्रोल भरवाने जाते समय गोली मार दी थी जिसपर छात्रो ने हड़ताल कर आरोपियों को पकड़ने के पुलिस और प्रशासन से कार्यवाही की माँग की हड़ताल के दौरान इमरजेन्सी और ओ पी डी मे डाक्टर नही पहुँचे जिससे मरीजो और मरीजो के साथियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इधर घायल विपिन यादव को मेदंता हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है जिसका खर्च भी मेडिकल कालेज उठाये गा साथ ही विपिन यादव के खाते मे एक लाख रुपये भी जमा करा दिया पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थानाध्यक्ष महेशवीर को हटा दिया है छात्रो और प्रशासन के बीच वार्ता हुयी जिसमे छात्रो ने मात्र सात दिन का समय दिया है बदमाशो को पकड़ने के लिये चार पुलिस टीमें लगी हुयी है सात दिन तक सभी छात्र काली पट्टी बाँध कर काम करेगे कालेज के कुलपति डा राजकुमार भी छात्रो के समर्थन मे है साथ ही शिवपाल यादव भी धरने मे शामिल है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की माँग कर रहे है
सुनील कुमार शाक्य
ब्यूरोचीफ क्राइम 18न्यूज़ इटावा
एम बी बी एस छात्र विपिन यादव पर्ट्रोल भरवाने जाते समय गोली मार दी थी जिसपर छात्रो ने हड़ताल कर आरोपियों को पकड़ने के पुलिस और प्रशासन से कार्यवाही की माँग की हड़ताल के दौरान इमरजेन्सी और ओ पी डी मे डाक्टर नही पहुँचे जिससे मरीजो और मरीजो के साथियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इधर घायल विपिन यादव को मेदंता हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है जिसका खर्च भी मेडिकल कालेज उठाये गा साथ ही विपिन यादव के खाते मे एक लाख रुपये भी जमा करा दिया पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थानाध्यक्ष महेशवीर को हटा दिया है छात्रो और प्रशासन के बीच वार्ता हुयी जिसमे छात्रो ने मात्र सात दिन का समय दिया है बदमाशो को पकड़ने के लिये चार पुलिस टीमें लगी हुयी है सात दिन तक सभी छात्र काली पट्टी बाँध कर काम करेगे कालेज के कुलपति डा राजकुमार भी छात्रो के समर्थन मे है साथ ही शिवपाल यादव भी धरने मे शामिल है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की माँग कर रहे है
सुनील कुमार शाक्य
ब्यूरोचीफ क्राइम 18न्यूज़ इटावा



Post A Comment:
0 comments so far,add yours