रिपोर्टर राहुल कुमार की रिपोर्ट

बाँदा:उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं का एक समूह बुधवार को पुलिस अधीक्षक से भेंट कर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह के साथ कथित मारपीट व छीना-झपटी करने वाले भूरागढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) को निलंबित करने की मांग की। अधिवक्ताओं के समूह के अगुआ राममिलन सिंह ने बताया, “बीते 19 अक्टूबर को बाईपास पुल से मोटरसाइकिल से गुजर रहे उच्च न्यायालय (इलाहाबाद) के अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह के साथ भूरागढ़ चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव तिवारी और एक सिपाही ने अकारण मारपीट की थी और उनका बैग व सामान छीन लिया था। इस संबंध में पीड़ित अधिवक्ता ने पहले ही पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, लेकिन अभी तक आरोपी एसआई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”
उन्होंने बताया, “बुधवार को दो दर्जन से ज्यादा अधिवक्ताओं के एक समूह ने पुलिस अधीक्षक एस. आनंद से मिलकर निलंबन की मांग उठाई है। मांग न माने जाने पर अधिवक्ता अपनी अगली रणनीति बनाएंगे।”
इस मामले में सीओ सिटी राघवेन्द्र सिंह ने एसपी की ओर से बताया, “मामले की जांच शुरू है। जांच रपट में जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।”
 राहुल त्रिवेदी
क्राइम18न्यूज बाँदा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours