दर्शन राजपूत की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा आज दिनांक 24.10.18 को इंदरगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मालखाने मे रखे माल को सही ढंग से साफ सफाई के साथ व क्रमवार रखने हेतु निर्देशित किया तथा थाने पर आने वाले फरियादियो की शिकायत को गंभीरता से सुनकर मौके पर तुरंत जाकर उपलब्ध साक्ष्यो व सत्यता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए।तथा थाना इंदरगढ़ में स्थित आवास, बैरिक,कार्यालय,cctns कार्यालय,व भोजनालय का निरीक्षण किया गया तथा सभी जगहों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया गया व मेस में बने भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने व खाना मेनू के अनुसार बनाने की हिदायत दी।तथा शौचालय में साफ सफाई के निर्देश देते हुए आवासों, बैरिकों तथा शौचालय में मरम्मत कराने के निर्देश दिये।तथा थाना परिसर में छायादार व फलदार व्रक्ष लगाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours