बाँदा जिले से खबर
तिन्दवारी थाना क्षेत्र अमिलिकौर गांव के डगराहार डेरा में पूर्व सैनिक की विधवा के घर मे आधी रात को अज्ञात कारणों से लगी आग से पूर्व सैनिक सहित पड़ोसी तीन चार घर राख हो गये।
पूर्व सैनिक की विधवा सावित्री देवी ने बताया कि अचानक घर में आग लगने के बाद जब उनकी नीद टूटी तो उनका घर धू धूकर जल रहा था जल्दी में घर वालो को बाहर कर जब तक पड़ोसियो को आवाज दी तब तक पड़ोसी प्रताप सिंह ,रामप्रताप के घरों में आग लग गयी।प्रधान ने पुलिस को सूचना दी मौके पर तत्काल फायर बिग्रेड पहुच गयी ,चार घंटे की मशक्कत के बाद आग में काबू किया जा सका तब तक हजारो की गृहस्थी जलकर राख हो गयी।
घटना की सूचना पर बेंदा चौकी इंजार्ज अनूप कुमार पांडेय, पूर्व प्रधान विवेक सिंह,ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को ढांढस बधाया व तहसीलदार को घटना की जानकारी दी
ब्रजेश अवस्थी संजय की रिपोर्ट
तिन्दवारी थाना क्षेत्र अमिलिकौर गांव के डगराहार डेरा में पूर्व सैनिक की विधवा के घर मे आधी रात को अज्ञात कारणों से लगी आग से पूर्व सैनिक सहित पड़ोसी तीन चार घर राख हो गये।
पूर्व सैनिक की विधवा सावित्री देवी ने बताया कि अचानक घर में आग लगने के बाद जब उनकी नीद टूटी तो उनका घर धू धूकर जल रहा था जल्दी में घर वालो को बाहर कर जब तक पड़ोसियो को आवाज दी तब तक पड़ोसी प्रताप सिंह ,रामप्रताप के घरों में आग लग गयी।प्रधान ने पुलिस को सूचना दी मौके पर तत्काल फायर बिग्रेड पहुच गयी ,चार घंटे की मशक्कत के बाद आग में काबू किया जा सका तब तक हजारो की गृहस्थी जलकर राख हो गयी।
घटना की सूचना पर बेंदा चौकी इंजार्ज अनूप कुमार पांडेय, पूर्व प्रधान विवेक सिंह,ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को ढांढस बधाया व तहसीलदार को घटना की जानकारी दी
ब्रजेश अवस्थी संजय की रिपोर्ट



Post A Comment:
0 comments so far,add yours