*ब्रेकिंग न्यूज*
*लिकेश खुँटे रिपोर्टर*
*एटीएम से रुपए निकालने वाला अंतरराज्यीय गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, यूट्यूब से सीखा था ठगी का तरीका*
*रायपुर* 3 नवम्बर
. विभिन्न बैको से धोखाधड़ी कर रकम निकालने वाला अंतरराज्यीय गिरोह शुक्रवार को राजधानी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. राजधानी से विभिन्न बैंको से लगातार फर्जी तरीके से रकम आहरण करने कि शिकायते आ रही थी. जिसकों संज्ञान में लेते हुए राजधानी पुलिस ने पातसाजी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी पुलिस ने जुनैद खान पिता जान मोहम्मद 23 और जमशेद खान पिता जाकिर खान 28 साल दोनों शातिर बदमाश हरियाणा के निवासी होना बताया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर बदमाशों से अलग-अलग बैंकों से 24 एटीएम के साथ अन्य सामग्री बरामद कर गिरफ्तार कर, आरोपियों पर पुलिस भारतीय दंड विधान की कानूनी धाराएं लगाकर कार्रवाई की जा रही है.
एटीएम से धोखाधड़ी कर रकम निकालने वाले शातिर बदमास एसबीआई बैक का निशाना बनाते थे. प्रार्थी चंद्रकांत नाग ने थाना मौदहापारा में शिकायत किया था. वह एसबीआई बैक के सविर्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है. भारतीय स्टेट बैंक के कचहरी शाखा से विभिन्न तिथियों में 38000, 40000 और 36000 रकम निकाली गई थी. जो कि तीन किस्तों में कुल मिला कर 114000 रुपए का आरोपियों ने चूना लगाया.
आए दिन बैक से धोखाधड़ी से निकाली जा रही रकम को लेकर राजधानी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गंभीरता से लेते हुए, एटीएम में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज को खंगलना शुरु किया. जिसमें दो संदिग्घ आरोपी खड़े दिखे. जिन्हे शंका से आधार पर गिरफ्तार क्राइम ब्रांच ने पूछताछ किया. तो आरोपियों ने एटीएम से धोखाधडी से रकम निकलने की घटना का स्वीकार्य कर लिया.
*लिकेश खुँटे रिपोर्टर*
*एटीएम से रुपए निकालने वाला अंतरराज्यीय गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, यूट्यूब से सीखा था ठगी का तरीका*
*रायपुर* 3 नवम्बर
. विभिन्न बैको से धोखाधड़ी कर रकम निकालने वाला अंतरराज्यीय गिरोह शुक्रवार को राजधानी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. राजधानी से विभिन्न बैंको से लगातार फर्जी तरीके से रकम आहरण करने कि शिकायते आ रही थी. जिसकों संज्ञान में लेते हुए राजधानी पुलिस ने पातसाजी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी पुलिस ने जुनैद खान पिता जान मोहम्मद 23 और जमशेद खान पिता जाकिर खान 28 साल दोनों शातिर बदमाश हरियाणा के निवासी होना बताया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर बदमाशों से अलग-अलग बैंकों से 24 एटीएम के साथ अन्य सामग्री बरामद कर गिरफ्तार कर, आरोपियों पर पुलिस भारतीय दंड विधान की कानूनी धाराएं लगाकर कार्रवाई की जा रही है.
एटीएम से धोखाधड़ी कर रकम निकालने वाले शातिर बदमास एसबीआई बैक का निशाना बनाते थे. प्रार्थी चंद्रकांत नाग ने थाना मौदहापारा में शिकायत किया था. वह एसबीआई बैक के सविर्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है. भारतीय स्टेट बैंक के कचहरी शाखा से विभिन्न तिथियों में 38000, 40000 और 36000 रकम निकाली गई थी. जो कि तीन किस्तों में कुल मिला कर 114000 रुपए का आरोपियों ने चूना लगाया.
आए दिन बैक से धोखाधड़ी से निकाली जा रही रकम को लेकर राजधानी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गंभीरता से लेते हुए, एटीएम में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज को खंगलना शुरु किया. जिसमें दो संदिग्घ आरोपी खड़े दिखे. जिन्हे शंका से आधार पर गिरफ्तार क्राइम ब्रांच ने पूछताछ किया. तो आरोपियों ने एटीएम से धोखाधडी से रकम निकलने की घटना का स्वीकार्य कर लिया.



Post A Comment:
0 comments so far,add yours