भीषण हादशे का शिकार ओमिनि कार 2 लोग गम्भीर स्थिति में कानपुर रिफर
*Crime18 News || रिपोर्टर ~ संदीप कुमार*
*ब्रेकिंग न्यूज*
*जनपद-फतेहपुर*
जाफरगंज थाना क्षेत्र के कसियापुर गाँव के 2 लोग रौनक व् छोटू अपनी ओमिनि कार नंबर UP78 DF 3810 से किसी कम से कानपुर के लिए निकले थे। घर से निकलने के कुछ दूर रिन्द नदी के समीप कार अनियंत्रित हो गयी और कार लगभग 20 फिट निचे खायीं में जा गिरी।
उसमे सवार दोनों लोग को गंभीर चोट आयी। तभी किसी राहगीर की नजर इस हादसे पर पड़ी तो वो अपनी कार रोक कर रौनक व् छोटू को गंभीर स्थिति में अपनी कार में बैठा कर गहरूखेड़ा चौराहे तक लाकर उनका
प्रारम्भिक उपचार कराया। तब तक उनके परिजन रौनक पिता रामस्वरूप तथा छोटू पिता कैलाश चंद्र पहोच कर तुरंत कानपुर को लेकर रवाना हो गए।
रौनक को सर में गम्भीर चोट लगने से उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी।
*Crime18 News || रिपोर्टर ~ संदीप कुमार*
*ब्रेकिंग न्यूज*
*जनपद-फतेहपुर*
जाफरगंज थाना क्षेत्र के कसियापुर गाँव के 2 लोग रौनक व् छोटू अपनी ओमिनि कार नंबर UP78 DF 3810 से किसी कम से कानपुर के लिए निकले थे। घर से निकलने के कुछ दूर रिन्द नदी के समीप कार अनियंत्रित हो गयी और कार लगभग 20 फिट निचे खायीं में जा गिरी।
उसमे सवार दोनों लोग को गंभीर चोट आयी। तभी किसी राहगीर की नजर इस हादसे पर पड़ी तो वो अपनी कार रोक कर रौनक व् छोटू को गंभीर स्थिति में अपनी कार में बैठा कर गहरूखेड़ा चौराहे तक लाकर उनका
प्रारम्भिक उपचार कराया। तब तक उनके परिजन रौनक पिता रामस्वरूप तथा छोटू पिता कैलाश चंद्र पहोच कर तुरंत कानपुर को लेकर रवाना हो गए।
रौनक को सर में गम्भीर चोट लगने से उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours