जनपद फिरोज़बाद =:शिकॉहाबाद शहर के ग्राम पंचायत सहजलपुर के निवासी मजदूर परिवार को दी जा रही है जान से गोली मारने की धमकी दी पीड़िता सुमन देवी पत्नी रामजी लाल का कहना है कि ग्राम पंचायत के प्रधान मंजू देवी के द्वारा एक गली का निर्माण किया जा रहा है और जिसकी चौड़ाई 16 फिट है और पूरे रास्ते का निर्माण 16 फिट की चौड़ाई पर ही किया जा रहा है लेकिन कुछ दबंग लोग आशाराम कुशवाहा पुत्र सूबेदार अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर रामजी लाला के घर के सामने का रास्ता जबरन चौड़ा करा रहे हैं जबकि रास्ते नाप 16 फिट ही है रास्ता चौड़ा करने से जब ग्राम प्रधान ओर सकरेट्री ने मना कर दिया कि रास्ता सरकारी दस्तावेज पर लिखे होने से ही बनेगा तो दंगाइयों ने खुद वा ख़ुद अपने परिवार वालो के साथ मिलकर खोद ना शुरू कर दिया जब सुमन देवी पत्नी रामजी ने मना किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी, ओर बाद में जैसे जैसे खुदाई बंद कराई बाद में पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने SDM से शिकायत दर्ज करायी ओर जांच के लिए प्रस्ताव रखा, जिससे लेखपाल के द्वारा नक्शे में रास्ते की लंबाई सीधी ओर चौड़ाई 16 फिट ही मिली, पूरी कार्यवाही होने के बावजूद भी दवान्गइयो ने रास्ता चौड़ा करने के लिए दबाव बना रहे हैं जब कि खुद के घर के सामने के रास्ते की चौड़ाई 16 फिट ही कराई है लेकिन गरीब परिवार पर तानाशाही चल रही है और धमकी देते हुए कहा कि थाने में जानकारी ओर पुलिस को सूचना देने पर जान से मारे जाओगे..
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours